आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर एलपीआई और बीएसएफ ने डेरा बाबा नानक, करतारपुर कॉरिडोर के अन्दर प्लांटेशन का आयोजन किया

आज़ादी का अमृत महोत्सव, 2023 अगस्त तक, 12 महीने लगातार चलेगा

आजादी के 75  वें वर्षगांठ पर एलपीआई और बीएसएफ ने डेरा बाबा नानक, करतारपुर कॉरिडोर के अन्दर प्लांटेशन का आयोजन किया
mart daar

आल 2 न्यूज़ देखने वाले दर्शकों को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की बहुत बहुत बधाई।  आजादी के 75  वें वर्षगांठ पर भारत में जो अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उसी का सपना साकार करने के लिए  आज एलपीआई और बीएसएफ ने डेरा बाबा नानक, करतारपुर कॉरिडोर के अन्दर प्लांटेशन का आयोजन किया । जिसमें एलपीआई और बीएसएफ ने मिलकर काफी सारे पेड़ लगाने का टारगेट रखा है जो धीरे धीरे और निरंतर पूरा किया जायेगा।  वहीं एलपीआई के मेनेजर टी आर शर्मा ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए, एलपीआई  और  हैडक्वार्टर बीएसएफ के द्वारा अलग अलग कार्यक्रम किए जायेंगे जिस में आज़ादी का अमृत महोत्सव,  2023 अगस्त तक, 12 महीने लगातार चलेगा। हर महीने प्लांटेशन होगी और आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अगले 12 महीने तक धूम धाम से मनाते हुए हजारों पौधे देश को समर्पित किये जायेंगे व्  पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में एलपीआई और बीएसएफ भागीदार बनेगी। इस प्रोग्राम में  BSF  के पदाधिकारी , जवान और एलपीआई के स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे।  

आल 2 न्यूज़ से कृष्ण गोपाल के साथ जतिंदर कुमार की रिपोर्ट