आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर एलपीआई और बीएसएफ ने डेरा बाबा नानक, करतारपुर कॉरिडोर पे तिरंगा रैल्ली का आयोजन किया
एलपीआई और बीएसएफ ने डेरा बाबा नानक, करतारपुर कॉरिडोर पे तिरंगा मोटरसाईकल रैल्ली का आयोजन किया

आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर भारत में जो अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज एलपीआई और बीएसएफ ने डेरा बाबा नानक, करतारपुर कॉरिडोर पे तिरंगा मोटरसाईकल रैल्ली का आयोजन किया । इस तिरंगा रैल्ली की शुरुआत राष्ट्री गान से हुई और डेरा बाबा नानक से होती हुई, क्षेत्रीय गावों से होती हुई करतारपुर कॉरिडोर पे समाप्त हुई। इस तिरंगा रैल्ली को स्थानीय लोगों का भी भरपूर समर्थन मिला। जिसमें एलपीआई और बीएसएफ ने मिलकर इस रैल्ली को सफल बनाया । वहीं एलपीआई के मेनेजर टी आर शर्मा ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर तिरंगा घर घर में लगाने के साथ साथ हर दिल में भी बसना चाहिए । वहीं कमांडेंट BSF और डिप्टी कमांडेंट सथान सिंह ने कहा कि भारत के प्रहरी और लोग तिरंगे की आन और शान बरकरार रखने में सक्षम हैं और देश और तिरंगे पे नौशावर होने के लिए सदा तैयार रहते हैं। इस प्रोग्राम में BSF के पदाधिकारी , जवान और एलपीआई के स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे।
आल 2 न्यूज़ से कृष्ण गोपाल के साथ जतिंदर कुमार की रिपोर्ट